अयोध्या : सरयू तट पर नदी के किनारे 5.5 लाख दिये लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए और जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद दीयों को जलान का काम शुरू हुआ. तो वहीँ 5.5 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया है जिसके साथ ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया गया है. दीयों की गिनती पूरी होने के बाद आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई.
बता दे इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि राम की परंपरा पर सबको अनुभूति होती है. आगे सीएम योगी ने कहा, ‘मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है. पिछली सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं पर पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है. मोदी ने भारत की परंपरा को विश्व पटल पर रखा. वहीँ भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है.’
POSTED BY : KRITIKA