अयोध्या विवाद सबसे कठिन मामलों में से एक था: जस्टिस बोबडे
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुना चुका है. अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लिए गए फैसले को जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने ऐतिहासिक बताया है.
सूत्रों के अनुसार, अगले चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि जब अयोध्या पर फैसला देने का समय आया तो हम सभी जजों की सहमति थी कि यह एक फैसला होना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी अयोध्या के फैसले को लेकर एकमत थे. जस्टिस बोबडे ने माना कि यह केस सबसे कठिन मामलों में से एक था.
POSTED BY
RANJANA