अयोध्या में राम मंदिर के लिए नौ फरवरी तक ट्रस्ट का गठन हो जाएगा: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में नौ फरवरी तक राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन हो जाएगा और तीन महीने के भीतर मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति की दुकानें बंद होने का खतरा देख ये कुछ लोगों को शंकित कराकर सीएए का विरोध करा रहे हैं। सरकार प्रदर्शनों से दबाव में नहीं आने वाली। जिन्होंने विरोध-प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनसे हर हाल में वसूली होगी। नहीं देंगे तो जायदाद ज़ब्त होगी।
RANJANA