अम्मार रिजवी हुए बीजेपी में शामिल
उत्तर-प्रदेश के दो बार कार्यकारी मुख्यमंत्री रहे डॉ. अम्मार रिजवी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए. वह उत्तर-प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिवादी रहने के साथ ही पांच बार मंत्री भी रहे. अम्मार रिजवी पिछले पांच दशक से कांग्रेस की राजनीति में रहे हैं. उन्होंने पिछले अप्रैल में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
बता दे डॉ. रिजवी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, कि अल्पखंख्यकों में भ्रम की जो स्थिति पैदा हुई है उसे वे दूर करने की कोशिश करेंगे. रिजवी को बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया. पिछले साल प्रधानमंत्री ने उन्हें सऊदी अरब का गुडविल एंबेसडर बनाया था.
POSTED BY
RANJANA