अमेरिकी सीनेट में हांगकांग लोकतंत्र बिल हुआ पारित
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की मांग वाले एक विधेयक को पारित कर दिया। इसका उद्देश्य उस अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में नागरिक अधिकारों की रक्षा करना है। इस कदम पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम बिल अब सीनेट में जाएगा।
बता दे सीनेट के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बिल पर हस्तक्षार होंगे। अगर यह बिल सीनेट पास हुआ तो चीन को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विधेयक को कांग्रेस में द्विदलीय समर्थन मिला जो दुर्लभ बात है। यह कानून हांगकांग-अमेरिका के विशेष व्यापारिक दर्जे को समाप्त कर देगा, जब तक कि विदेश विभाग सालाना यह प्रमाणित नहीं कर देता कि अधिकारी मानवाधिकारों और कानून व्यवस्था का सम्मान कर रहे हैं।
POSTED BY
RANJANA