अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आईएसआईएस पर दिया बयान
खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका की जंग जारी रहेगी. तो वहीँ गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका आईएसआईएस से लड़ता रहेगा. वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी की घोषणा करने के बाद फ्रांस ने एक बैठक शुरू की है जिस बैठक में 31 देशों के मंत्री शामिल हैं.
बट दे वॉशिंगटन में आयोजित बैठक में सहयोगी देशों को आश्वासन देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि “अमेरिका सुरक्षा के लिए गठबंधन और दुनिया का नेतृत्व करता रहेगा. ” आगे उन्होंने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बलों को इसलिए तैनात किया गया है, ताकि आईएसआईएस दोबारा से सिर न उठा पाए.
POSTED BY : KRITIKA