अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की टेलीफोन पर वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी के चलते पीएम मोदी से टेलीफोन पर वार्ता की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह अमेरिका द्वारा आदेश की गई मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को जारी करे। वही, भारत ने पिछले महीने दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
साथ ही ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में कहा कि मैंने पीएम मोदी को फोन किया। वे भारी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा बनाते हैं। भारत इस पर विचारशीलता से विचार कर रहा है। वही, ट्रंप ने इससे पहले दिए गए बयान में कहा कि दशकों से उपयोग की जा रही मलेरिया के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के कोरोना रोगियों के उपचार में अच्छे परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कोरोना वायरस के उपचार और रोकने के लिए
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और दूसरे उपचारों के प्रभाव का लगातार जांच कर रहे हैं और अपने परिणामो के बारे में पूरी खबर देंगे।’
RANJANA