अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल-फलस्तीन के बीच पेश किया फॉर्मूला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यरुशलम का बंटवारा नहीं होने जा रहा है और वह इजरायल की अविभाजित राजधानी बनी रहेगी। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के लिए पूर्वी यरुशलम को राजधानी के रूप का प्रस्ताव रखा है। यह फिलिस्तीनियों पर निर्भर है कि वे इजरायल के साथ दशकों के संघर्ष के बाद शांति स्थापित करने के प्रयास में स्वराज बनाने के लिए कदम उठाते हैं या नहीं। ट्रंप ने पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए अपनी योजना पेश करते हुए यह बात कही। इसके तहत इजरायल-फलस्तीन के बीच जारी विवाद के स्थायी समाधान के लिए एक फॉमूला पेश किया है। फलस्तीन ने ट्रंप ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
RANJANA