अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दिया बयान

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि इस साल के खत्म होने तक भारत के साथ रक्षा कारोबार 1.28 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। साथ ही रक्षा मंत्रालय में अधिग्रहण मामलों की उपमंत्री एलेन लॉर्ड ने कहा की, “अमेरिका भारत के साथ रक्षा साझेदारी मजबूत करने के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।”

तो वहीँ पेंटागन की तरफ से यह बयान भारत-अमेरिका के बीच रक्षा तकनीक और व्यापार मुद्दे पर होने वाली 9वीं डीटीटीआई बैठक से ठीक पहले आया है। साथ ही लॉर्ड ने कहा, “दोनों देशों के बीच 2008 तक रक्षा क्षेत्र में कोई खास व्यापार नहीं हुआ, लेकिन 11 साल बाद यह 1.28 लाख करोड़ रुपए पहुंच जाएगा।” बता दे लॉर्ड अगले हफ्ते डीटीटीआई बैठक के लिए नई दिल्ली आएंगी और उनके साथ अमेरिकी रक्षा विभाग की सुरक्षा मंत्री अपूर्वा चंद्रा भी मौजूद रहेंगी।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *