अमेरिकी रक्षा मंत्री ने नौसेना प्रमुख को सील कमांडो मामले में किया बर्खास्त
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सील कमांडो मामले को लेकर नौसेना प्रमुख रिचर्ड स्पेंसर को बर्खास्त कर दिया है। स्पेंसर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के खिलाफ जाकर कमांडो की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान उन्होंने बताया कि ट्रंप ने पेंटागन को सील कमांडो का रैंक बहाल करने का आदेश दिया था। इस मामले की वजह से सेना के कई शीर्ष अधिकारी ट्रंप के खिलाफ हो गए थे।
बता दे अमेरिका में सेना के किसी शीर्ष अधिकारी को बर्खास्त करने का यह दुर्लभ मामला है। इस बीच सेना के जनरल और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के चेयरमैन मार्क मिली ने कहा कि नेवी सील का मामला बंद हो चुका है।
POSTED BY
RANJANA