अमेरिकी उत्पादों पर भारत ने नहीं किया शुल्क घटाने का वादा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाये गये ज्यादा सीमा शुल्क पर कई समय नाराजगी जताई। भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने का विश्वास अवश्य दिया लेकिन इसके लिए सीमा शुल्क घटाने का कोई प्रतिज्ञा नहीं किया की। किन्तु अमेरिका से ऊर्जा आयात को बढ़ाकर मौजूदा 24 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को पाटने की बात कही गई। भारत की तरफ से शुल्क घटाने को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं मिलने की वजह से ही यात्रा के दूसरे दिन अमेरिका लौटने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप का मूड थोड़ा बदला हुआ था।
RANJANA