अमेरिकी आयोग ने नागरिकता बिल को लेकर बताया गलत, भारत ने जताई आपत्ति
अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने नागरिकता संशोधन बिल पर जिक्र जारी कर इसे गलत बताया है. इसी दौरान अमेरिकी एजेंसी के इस बयान को लेकर भारत सरकार ने आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग का बयान सही नहीं है,
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक धार्मिक रूप से उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा, जो ऐसे देशों से आए हैं जहां उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है. इससे प्रताड़ित लोगो की मनुष्य का अधिकार की रक्षा होगी.
POSTED BY
RANJANA