अमेरिकी अफसर ने आईएस के नए सरगना पर दिया बयान
अमेरिका के एक अफसर ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नया सरगना दुनिया में कोई पहचान नहीं रखता और उसे हम जल्द मार गिराएंगे। साथ ही अफसर ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा कि वह हमारे लिए मायने नहीं रखता। बता दे आईएस ने अबु बकर अल-बगदादी के खात्मे के बाद पिछले हफ्ते अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को नया सरगना बनाया था।
तो वहीँ अफसर ने कहा कि “हम आईएस से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रख रहे हैं और निगरानी यह बताती है कि उसके फॉलोअर्स को भी नए सरगना हाशिमी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। आईएस के नए सरगना को उसके सोशल मीडिया पर ही कोई नहीं जानता। हम उसके बारे में बहुत कम जानते हैं। उसका कोई खास प्रभाव नहीं है।” आगे कहा की अगर वह इराक या सीरिया में है, तो हमें नहीं लगता कि वह ज्यादा दिनों तक बचा रह सकता है।
POSTED BY : KRITIKA