अमेरिकी अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अल कायदा का दक्षिण एशिया प्रमुख आसिम मारा गया

अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का सरगना आसिम उमर मारा गया है। तो वहीँ अफगानी और अमेरिकी सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में उमर समेत 6 आतंकी ढेर हुए हैं जिसके तहत मारे गए अधिकांश आतंकी पाकिस्तान के नागरिक थे।

तो वहीँ अफगान नेशनल डायरेक्टरेट ने ट्वीट कर बताया कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत में 22 और 23 सितंबर को हुई कार्रवाई में इन आतंकियों को मार गिराया था जिसका खुलासा 8 अक्टूबर को किया गया। अभियान के दौरान अफगानी सुरक्षा बलों ने जमीनी कार्रवाई की और अमेरिका ने एयर सपोर्ट दिया। बता दे ये सभी आतंकी तालिबान के प्रभाव वाले मूसा कलां नाम के इलाके में छिपे हए थे।

posted by : kritika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *