अमेरिका समेत अन्य देशों को मलेरिया की दवा देगा भारत
भारत ने मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की बढ़ती मांग को देखते हुए कुछ देशों को इसकी आपूर्ति करने की रियायत दे दी है। भारत ने पिछले शनिवार को ही कोरोनावायरस में मददगार समझी जाने वाली इस दवा के निर्यात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया था। किन्तु कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका व अन्य कुछ पड़ोसी देशों से इस दवा की बढ़ती मांग को देखते हुए दूसरे देशों को आपूर्ति करने की छूट कंपनियों को दी गई है। वही, भारत को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दे थी कि यदि भारत ने इस दवा आपूर्ति नहीं की तो अमेरिका बदले की कार्रवाई कर सकता है।
इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, कोरोना ने जिस तरीके से पूरे विश्व भर में तबाही मचा रखी है, उसे देखते हुए भारत इस बात में भरोसा करता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में समर्थन व संभवत: और मजबूत होनी चाहिए। इस भावना के अंतर्गत ही हमने दूसरे देशों को अपने नागरिकों को निकालने की इजाजत दी है। वही, भारत ने कोविड-19 की महामारी के असर को देखते हुए यह निर्णय किया है कि वह अपने पड़ोसी देशों को पर्याप्त गुणवत्ता में पैरासिटामोल और एचसीक्यू की आपूर्ति करेगा।
RANJANA