अमेरिका में हुआ बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा
अमेरिका की एक ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी ने सबसे बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके तार भारत से भी जुड़ रहे हैं। पूरे विश्व का सरगना दाऊद इब्राहिम का एक पूर्व सहयोगी है और इससे भारत से संचालित एक दवा कंपनी इससे जुड़ी बताई जा रही है। इस कंपनी में मैंड्रेक्स और एफेड्रिन जैसे ड्रग का उत्पादन किया जाता था। और इसी के साथ बॉलीवुड की दो पूर्व अभिनेत्रियों के पतियों की संलिप्तता भी सामने आई है।
आपको बता दे न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की अदालत में 25 जुलाई को डीईए की ओर से दायर जांच रिपोर्ट में डी-कंपनी के सहयोगी और अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी और अभिनेत्री किम शर्मा के पूर्व पति अली पंजानी के नाम का उल्लेख है। उन पर केन्या से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थाें की तस्करी के आरोप हैं।
ममता के पति और दाऊद के सहयोगी गोस्वामी को दुबई की अदालत ने ड्रग तस्करी के आरोप में सजा सुनाई थी। 2013 में जेल से रिहाई के बाद उसने केन्या से यह काम करना शुरू किया। जहां वह पंजानी के संपर्क में आया। फिर साझेदारी में इस धंधे को चलाने लगा।