अमेरिका में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण चिकित्सा व्यवस्था हुई कम
अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण चिकित्सा व्यवस्था कम होती जा रही है। वही, न्यूयॉर्क शहर में सबसे खराब स्थिति देखने को मिल रही है। बता दे यहां के सभी अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। इसी कारण अब कई पीडि़तों को अब घर में ही रखा जा रहा है। इसी दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में लगाई गई पाबंदियों को अप्रैल के आखिर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने आने वाले दो हफ्तों में कोरोना के चलते मृत्युदर तेज होने की भी आशंका व्यक्त की है। वही, अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है और ढाई हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
RANJANA