अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाया कोहराम
अमेरिका कोरोना वायरस की महामारी का केंद्र बन चुका है, जिसके चलते स्थिति नियंत्रित से बाहर होती जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में हजार लोगों से अधिक लोगो की मौत हो गई है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 85 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में अब तक 10 हजार से ज्यादा पीड़ितों की मौत हो चुकी है।
दूसरी तरफ, न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस की महामारी का सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के एक लाख 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में चार हजार से अधिक मौतें हुई है। वही, कोरोना संक्रमण के कारण से न्यू जर्सी में 1200 लोगों की मौत हुई है, जहाँ तक ४० हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
RANJANA