अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का शुरू हुआ परीक्षण
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के फैलते कहर के बीच अपने देश के नागरिकों को सावधान करते हुए कहा कि जहां तक मुमकिन हो लोगों को घर में ही कार्य करना चाहिए।
इसी दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन के बारे में बताते हुए, ‘मुझको यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ। इस परीक्षण में 45 लोगों को शामिल किया गया है। वैक्सीन की इसकी पहली डोज परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई है। वही, डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कोरोना वायरस से जूझ रहे लाखों लोगों की उम्मीद जरूर जागी होगी।
RANJANA