अमेरिका ने बनाई भविष्य के स्पेस वार के लिए सेना
अमेरिका ने अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हुए अंतरिक्ष सेना के गठन के साथ रूस और चीन की ओर से मिल रही 21वीं सदी की रणनीतिक चुनौती को पूरा कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2020 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर अपने हस्ताक्षर करने के साथ अंतरिक्ष सेना के गठन को अमली जामा पहना दिया है। बता दे अब अमेरिका की स्पेस आर्मी, सेना की पांच अन्य शाखाओं के साथ समान रूप से वास्तविकता में रहेगी।
इसी दौरान ट्रंप ने इस विधेयक पर दस्तखत किए जाने के मौके पर जमा हुए सेना के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरिक्ष में बहुत सी चीजें होने जा रही हैं क्योंकि स्पेस अब दुनिया का सबसे नया युद्धक्षेत्र बन गया है। अब सेना, वायु सेना, नौसेना, मरीन एवं तटरक्षक बल के बाद अंतरिक्ष सेना अमेरिकी सेना की छठी ताकत होगी।
POSTED BY
RANJANA