अमेरिका ने कोरोना वायरस को लेकर यूरोप पर लगाए यात्रा प्रतिबंध
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मरने का आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यूरोप पर नए यात्रा प्रतिबंधों का एलान किया है। ट्रंप ने कहा, कि यूरोप की सभी यात्रा अगले 30 दिनों के लिए बर्खास्त कर दी जाएंगी।
वही, ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मीडिया को इसे एकरूपता और शक्ति के समय के रूप में देखना चाहिए। इस वक्त हम सबके सामने एक ही विरोधी है। हमें इसे जल्दी और सलामती से हरा देना चाहिए। संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के जीवन और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए कुछ भी नहीं है।’
RANJANA