अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लगाई फटकार
अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को एक बार फिर से फटकार लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसी आतंकी संस्थाएं की गतिविधियों पर रोक लगाने में अभी भी नाकाम रहा है. साथ ही कहा है कि ये आतंकी संगठन भारत के लिए अभी भी खतरा बने हुए हैं.
बता दे अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म-2018 रिपोर्ट में कहा गया है कि “लश्कर और जैश पाकिस्तान की जमीन पर अभी भी काम कर रहे हैं, और ये आतंकी संस्थाएं पाकिस्तान में फंड जमा कर रही है, लोगों की नियुक्ति कर रही है और उन्हें ट्रेनिंग दे रही है.” आगे कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने जुलाई 2018 में हुए आम चुनाव में इन संगठनों के लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत भी दी है.
POSTED BY : KRITIKA