अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट दान करेगी: भारतीय-अमेरिकी फार्मा कंपनी
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्याकुलता के बीच एक भारतीय-अमेरिकी फार्मा कंपनी ने अमेरिका को 34 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट दान में देने की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट सबसे पहले अमेरिका के उन राज्यों में मुहैया कराएगी, जहां स्थितियाँ अत्यंत खराब हैं। इनमें न्यूयॉर्क और लुइसियाना शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका में इस वक्त कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस से लगभग 2000 लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 लाख तक पहुंच गया है।
वास्तव में कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा आविष्कार नहीं हुआ है, परंतु कई देशों ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट का उपयोग कोरोना के रोगियों पर किया है, जिनके बेहतर नतीजे आए हैं। इसी बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की मांग पूरी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ गई है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट का पूरी दुनिया के सबसे बड़ निर्यातक भारत है।
RANJANA