अमेरिका के राष्ट्रपति के थैंक्यू पर पीएम मोदी ने दिया जवाब
संपूर्ण दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. इस संकट की घड़ी में भारत संपूर्ण दुनिया के लिए मिसाल बना है. इसी के साथ भारत ने संजीवनी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की निर्यात को स्वीकृति दे दी. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने थैंक्यू इंडिया कहा था. इस दौरान अमेरिका के इस थैंक्यू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूर्ण रूप से सहमत हूं. ऐसा वक्त दोस्तों को पास लाते हैं. भारत-अमेरिका की सहभागिता पहले से ज्यादा सशक्त है. भारत कोरोना वायरस के विरुद्ध मानवजाति की जंग में सहायता करने के लिए हर तरह प्रयास करेगा. हम इस पर एक साथ जीतेंगे.’
RANJANA