अमेरिका के मिलिट्री बेस पर्ल हार्बर में हुई गोलीबारी, हमलावर समेत 3 की मौत
अमेरिका के हवाई स्थित मिलिट्री बेस पर्ल हार्बर पर एक हमलावर ने खुले तौर पर गोलीबारी कर दी। इसी दौरान इसमें रक्षा विभाग के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग के बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली। बता दे भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया घटना के वक्त उसी पर्ल हार्बर में ही थे। वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अफसरों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय वायुसेना के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। घटना के बाद बेस को पूरी तरह बंद कर दिया गया। सिर्फ पुलिस और मिलिट्री टीम के वाहनों को अंदर जाने की इजाज़त दी गई है।
POSTED BY
RANJANA