अमेरिका के पैरालाइज्ड रनर एडम ने मैराथन पूरी करने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका के पैरालाइज्ड रनर एडम गोरलिट्स्की ने चार्ल्सटन मैराथन 33 घंटे 50 मिनट 23 सेकंड में पूरी की। एडम ने एक्सो-स्केलेटन सूट पहनकर 26.2 मील की मैराथन पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वही, एडम ने ब्रिटेन के साइमन किंडलेसाइड्स का 2018 में बनाया रिकार्ड तोड़ा। तब, साइमन ने एक्सो-स्केलेटन सूट पहनकर लंदन मैराथन 36 घंटे 46 मिनट में पूरी की थी।
POSTED BY – RANJANA