अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई वुहान जैसी परिस्थिति: कोरोना वायरस
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के संकट से अब वुहान जैसी परिस्थिति हो गई है. इस दौरान न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे बलासियो ने कहा है कि अब हम इस खतरे का केंद्र बन गए हैं. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में इस महामारी के 5000 केस हैं और इनकी पुष्टि हो चुकी है. यद्पि नवीनतम आकड़ो के अनुसार, अब तक न्यूयॉर्क में इस बीमारी से 7011 लोग संक्रमित थे, किन्तु 38 लोगों की मौत हो चुकी थी.
न्यूयॉर्क और इलियॉन्स ने कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने के लिए लाखों लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. वही, अमेरिका के इन शहरों में राशन दुकान, दवा दुकान, गैस स्टेशन और दूसरी जरूरी दुकानों के अतिरिक्त सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
RANJANA