अमेरिका की विमानन कंपनियों ने कहा, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र न करें इस्तेमाल
अमेरिका के उड्डयन विभाग- संघीय विमानन प्रशासन ने अपनी विमानन कंपनियों और पायलटों को अनुदेश दिया है कि वे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का प्रयोग न करें। एफएए ने इसके लिए एक नोटिस फॉर एयरमेन जारी किया। इसके मुताबिक, पाकिस्तानी एयरस्पेस में हठधर्मी या आतंकी संगठन अमेरिकी फ्लाइट्स पर हमला कर सकते हैं। यह नोटाम सिर्फ अमेरिकी एयरलाइंस और उनके पायलटों पर लागू होगा।
POSTED BY
RANJANA