अमेरिका और WHO के बीच कोरोना को लेकर हुआ विवाद
विश्वभर में कोरोना वायरस की घातक बीमारी ने जो कोहराम मचा रखा है, उसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर निशाना साधा हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, कि WHO पर चीन का साथ देने, कोरोना वायरस की बात छुपाने का इलज़ाम लगाया है. अब डोनाल्ड ट्रंप निरंतर अमेरिका के द्वारा WHO को दी जाने वाली निधि रोकने की चेतावनी दे रहे हैं और उन्होंने इशारा किया हैं कि इस दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘WHO ने कई अवसरों पर अमेरिका के साथ पक्षपात किया है, ऐसे में वो हमपर कूटनीति करने का आरोप नहीं लगा सकते हैं. चीन WHO को सिर्फ 42 मिलियन देता है, परंतु अमेरिका 450 मिलियन की सहायताराशि देता है. इसके बावजूद सबकुछ चीन के पक्ष में ही हो रहा है.’
डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह इस अनुदानराशि पर पूर्ण रूप से रोक लगा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तत्काल बंद कर देंगे, परंतु हम इस बारे में विचार अवश्य करेंगे.
RANJANA