अमेरिका और ब्रिटेन के कुत्ते सूंघ कर पता लगाएंगे कोरोना वायरस
पूरा विश्व इस समय कोरोना संक्रमण के प्रकोप से हैरान है वहीं जानवर भी इस घातक संक्रमण से बच नहीं पाए हैं, परंतु अब यही जानवर शीघ्र ही कोरोना वायरस को सूंघने के लिए इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि क्लिनिकल परीक्षण के अंतर्गत कोरोना संक्रमण का पहले से पता लगाया जा सकता है। इसके लिए अमेरिका और ब्रिटेन के कुत्तों को प्रशिक्षण दिया जा रहा इसलिए वह सूंघकर कोरोना वायरस का पता लगा सकें।
सूत्रों के अनुसार, आठ लैब्राडोर को पेनिसिल्विया यूनिवर्सिटी के एक अनुसंधान परियाजोना के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पहले ही अनुरोध किया था कि कुत्ते सभी मनुष्यों में मलेरिया संक्रमण की पहचान कर सकते हैं। यदि ब्रिटेन और अमेरिका में की जा रही यह ट्रेनिंग कामयाब होती है तो कुत्तों को कैनाइन सर्विलांस वाहिनी के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
RANJANA