अमेजन: जुलाई-सितंबर तिमाही में 28% कम हुआ मुनाफा
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.1 अरब डॉलर यानि 14910 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। तो वहीँ यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 28% कम है। बता दे 2018 की सितंबर तिमाही में 2.9 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ था। ऑर्डर डिलीवरी में तेजी लाने के लिए कंपनी ने भारी निवेश किया वहीँ यह मुनाफे में कमी की वजह मानी जा रही है।
साथ ही कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों के लिए 2 दिन की बजाय 1 दिन में डिलीवरी की सुविधा शुरू की थी जिस वजह से सितंबर तिमाही में शिपिंग खर्च 46% बढ़कर 9.6 अरब डॉलर यानि 68160 करोड़ रुपए पहुंच गया था। तो वहीँ इससे बिक्री में इजाफा हुआ और कंपनी का रेवेन्यू 24% बढ़कर 70 अरब डॉलर यानि 4.97 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। तो वहीँ पिछले साल सितंबर तिमाही में 56.6 अरब डॉलर था।
POSTED BY : KRITIKA