अमेजन और फ्लिपकार्ट शुरू करेंगे रिसाइकल्ड पेपर, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
सरकार 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही तो वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी इसके संकेत दिए। सरकार का मानना है कि ई-कॉमर्स कंपनियां पैकेजिंग के लिए बड़ी मात्रा में प्लास्टिक इस्तेमाल करती हैं साथ ही देशभर में सालाना 1.78 करोड़ टन प्लास्टिक की खपत होती है। इसका 35% हिस्सा पैकेजिंग का है।
तो वहीँ आपको बता दे की अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अखिल सक्सेना ने बताया है की – प्लास्टिक कचरा कम करने के लिए हमने पैकेजिंग फ्री शिपमेंट लॉन्च किया है तो वहीँ फ्लिपकार्ट के मुताबिक, प्लास्टिक पैकेजिंग की जगह हम मल्टी-यूज क्लॉथ जिपर बैग लाने की तैयारी कर रहे है I
साथ ही गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने बताया कि अगर ट्रेटापैक से दूध बांटेंगे तो ग्राहकों पर प्रति लीटर 10 रुपए का भार आएगा
आपको बता दे की देशभर में 1.78 करोड़ टन प्लास्टिक की सालाना खपत, हर भारतीय एक वर्ष में औसत 11 किलो प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहा है I