अमूल ब्रांड के मिल्क प्रोडक्ट तैयार करेगा दुग्ध ब्रांड आंचल: उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार का दुग्ध ब्रांड आंचल अब अपने उत्पादों के साथ ही अमूल के डेयरी प्रोडक्ट तैयार करेगा। अमूल ब्रांड के उत्पादों की प्रोसेसिंग व पैकेजिंग करने से दुग्ध संघ देहरादून को प्रति माह 25 लाख का अतिरिक्त व्यवसाय मिलेगा। । दुग्ध संघ ने अमूल पनीर की पैकिंग शुरू कर दी है। अप्रैल महीने से दूध एवं अन्य उत्पाद की पैंकिग भी शुरू की जाएगी। इससे संघ को सात लाख का मुनाफा होगा।
बता दे बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मिड डे मील में आंचल अमृत योजना का शुभारंभ करेंगे।
RANJANA