अमित शाह ने वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
भारतीय रेलवे माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए आज बड़ा तोहफा देने जा रही है. देश में सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णों देवी रूट की शुरुआत हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से माता वैष्णों देवी के दरबार जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर Make in India और Made in India की कल्पना को मोदी जी की प्रेरणा से रेल विभाग ने चरितार्थ किया है’
इसी दौरान अमित शाह ने राष्ट्रपिता बापू को भी याद किया. उन्होंने ने कहा, ‘गांधी जी का एक महत्वपूर्ण सन्देश था स्वदेशी और आजादी के आंदोलन का एक बहुत बड़ा अंग स्वदेशी बना और मुझे आज गर्व है कि आज एक पूर्ण स्वदेशी रेलगाड़ी आज दिल्ली से कटरा तक जा रही है. देश-भर के रेल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधापूर्ण यात्रा का जो लक्ष्य दिया मुझे ख़ुशी है कि रेल विभाग पीयूष जी के नेतृत्व में अच्छी तरह से काम कर रहे है. 2014 में जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तबसे सभी यात्रा स्थानों तक सभी यात्री सुगमता और सरलता से पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाये हैं.
POSTED बी
RANJANA