अमित शाह ने राहुल गांधी से किया सवाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासी कल्याण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछा कि उनकी चार पीढ़ियों ने 70 साल के शासन के दौरान जनजातीय समुदाय के लिए क्या किया? तो वहीँ पूर्वी महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित गढ़चिरौली के अहेरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि नक्सली विकास के विरोधी हैं और मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में समस्या पर लगाम कसी है.
आगे बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस नीत सरकारों ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त नहीं किया है . बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और वहीँ पिछले चुनाव में बीजेपी 122 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
POSTED BY : KRITIKA