अमित शाह ने कॉरिडोर को बताया मोदी सरकार की उपलब्धि
गृह मंत्री अमित शाह ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले एक वीडियो ट्वीट करते हुए इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया है. इस वीडियो में मोदी सरकार द्वारा सीमा पार सड़क संपर्क स्थापित करने की “उपलब्धि” पर प्रकाश डाला गया है, जो सिख तीर्थ यात्रियों को पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक पहुंच प्रदान करेगा.
इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे तब इतिहास बनेगा. यह समृद्ध विरासत को संरक्षित करने तथा श्री गुरु नानक देव की शिक्षाओं को सर्व व्यापी बनाने के प्रति राजग सरकार की वचनबद्धता को दिखाता है.
POSTED BY
RANJANA