अमित शाह ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर बोला हमला
अमित शाह ने कोंडली, त्रिलोकपुरी और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए, केजरीवाल और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग कह रहा है कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं, मैं केजरीवाल को बता देना चाहता हूं कि दिल्ली का कोई भी वासी शाहीन बाग के साथ नही हैं, क्योंकि वो राष्ट्रभक्तों की टोली भाजपा के साथ हैं। शाहीन बाग में बैठकर ये लोग जिन्ना वाली आजादी मांग रहे हैं और अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी उसका पक्ष कर रहे हैं।
RANJANA