अमित शाह ने आरबीआई के फैसले का किया स्वागत
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के विरुद्ध युद्ध करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तैयार हो गया है. आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट घटा कर बैंकों की जमा राशि पर ब्याज को कम कर दिया. वहीं ग्रामीण बैंकों के लिए अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सहायता की भी घोषणा की है. आरबीआई के इस निर्णय की गृह मंत्री अमित शाह ने आगवानी की है.
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना वायरस के विरुद्ध इस जंग में कोई कमी नहीं छोड़ रही है, जिससे आग्रामी दिनों में एक ठोस और स्थिर भारत को बनाते वक्त लोगों के जिंदगी में कम से कम व्यवधान सुनिश्चित हो सके. भारत की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए आरबीआई द्वारा लिए गए फैसले पीएम मोदी के दृष्टिकोण को और ठोस करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए आरबीआई ने नाबार्ड को 20,000cr क्रेडिट सुविधा देने का निर्णय किया, SIDBI को 15,000cr करने से हमारे किसानों को बहुत सहायता मिलेगी, MSMEs और स्टार्ट अप्स को बहुत जरुरी वित्तीय स्थायित्व मिलेगा.’
RANJANA