अमित शाह ने आईबी के 32वें सेंटिनरी इंडोमेंट लेक्चर में दिया बयान: दिल्ली
दिल्ली में आईबी के 32वें सेंटिनरी इंडोमेंट लेक्चर में अमित शाह ने आंतरिक खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो को देश की आंतरिक सुरक्षा की रीढ़ और मस्तिष्क बताया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आईबी के लोग दिन रात पर्दे के पीछे रह कर बिना थके आतंकवाद और उत्तर पूर्व के उग्रवाद जैसी समस्याओं के खिलाफ काम कर रहे हैं। इस कारण से इन समस्याओं पर सरकार के शुन्य सहनशक्ति की नीति को काफी बल मिला है साथ ही कहा कि आईबी अपने काम से देश को ताकतवार और 5 ट्रीलियन अर्थव्यवस्था की तरफ बढने में मदद कर रहा है।
POSTED BY
RANJANA