अमित शाह की रैली सें राष्ट्रवाद के नारे गूंजे
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर दशहरे के दिन बीड के सावरगाव में हुए अमित शाह के रैली सें राष्ट्रवाद के नारे गूंजे. अमित शाह की रैली से बीजेपी ने राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में धारा 370 मुद्दा का प्रमुखता से उठा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसी रैली से 370 ध्वज की सलामी दी गई और 370 का मुद्दा भी विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से लोगों में लेकर जायेगी यह स्पष्ट हो गया है. अमित शाह ने इस मंच से वंचित समाज को साधने का भी प्रयास किया.
वही अमित शाह ने कहा कि, आपने मोदी को 300 सीटें दी है. मोदी जी ने पांच महीने में 370 हटा दिया. आज उनके सम्मान में 370 ध्वज लेकर उनके सम्मान में राष्ट्रभक्त खड़े हैं. अमित शाह ने बताया कि पांव साल पहले भी 2014 में जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले थे. उन्होंने बीड के भगवान गड से ही रैली की थी. पांच साल बाद अब वह संत भगवान बाबा के स्मृती स्थल सावरगाव में वह रैली करने आए है.
POSTED BY
RANJANA