अमित शाह की बीजेपी के नेताओ के साथ आज होगी बैठक
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पार्टी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे.
आपको बता दे बीजेपी मुख्यालय में महाराष्ट्र के मसले पर 11 बजे यह बैठक होने जा रही है. विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों और उम्मीदवारों के नाम के यह बैठक अहम मानी जा रही है. इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर अमित शाह ने बुधवार को पार्टी नेताओं की बैठक की थी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीट सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है, और दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मसले को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.