अमिताभ बच्चन से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हुई मुलाकात
मनाली में सीएम जयराम ठाकुर महानायक अमिताभ बच्चन से मिले। सर्किट हाउस में करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच हिमाचल में फिल्म सिटी बनाने और उसकी संभावनाओं पर बातचीत हुई।
इस दौरान अमिताभ ने हिमाचल के सौंदर्य को फिल्म सिटी के लिए बेहतरीन बताया। सीएम ने भी फिल्म सिटी की संभावनाओं में प्रदेश के स्थलों की चर्चा की, इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुंदरता के कारण फिल्म निर्माता आकर्षित हो रहे हैं और राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति खूबसूरत हैं जो फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा स्थान बन सकते हैं।
POSTED BY
RANJANA