अमितशाह आज मोदी से हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों को लेकर करेंगे चर्चा
विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों को लेकर काफी दिनों से पार्टियों में मंथन चल रहा है, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। इस दौरान गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह उनसे हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों के प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मुलाकात करेंगे।
आपको बता दे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्ण पाल गुर्जर ने जहां अपनों के लिए टिकट मांगी है, वहीं कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 28 और 29 सितंबर को होगी। कमेटी के लिए यह बड़ी चुनौती है, क्योंकि पार्टी सभी वर्गों को तवज्जो देना चाहेगी। ऐसे में दो दिनों में मंथन कर निर्णय लिया जाएगा कि किसे टिकट दी जाए और किसे नहीं। संभवत: 30 को पहली सूची जारी हो जाएगी। इसमें 40 से 50 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।