अभियोजन व पुलिस के अधिकारियों को कई सूक्ति वाक्य दिए: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को ठीक करने को लेकर कोई भी कमी छोडऩे को तैयार नहीं हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा, सुराज्य की मजबूत नींव कानून के राज पर ही स्थापित हो सकती है। अगर कानून का राज नहीं है तो सुशासन की अनुमान ही बेकार है। इस दृष्टि से हम सबको केंद्र करना होगा।
बता दे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियोजन व पुलिस के अधिकारियों को अपराधियों व अपराध पर शिकंजे के लिए कई सूक्ति वाक्य दिए साथ ही योगी ने पहली अभियोजन दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया। ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल में यूपी के नंबर वन होने की शुभकामनाएं भी दीं।
POSTED BY
RANJANA