अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम हाउस जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बेहतरीन बैठक हुई. लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ दिखाई देता है. हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने पर अभिजीत बनर्जी को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि अभिजीत बनर्जी ने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम काम किया है.
POSTED BY
RANJANA