अब होगा सबसे ज्यादा 50 लाख का लोन लेने वालों को फायदा: रीपो रेट कट
आरबीई की ओर से रीपो रेट में कटौती के बाद आपके होम लोन और ऑटो लोन की ईएमआई भी कम होने का रास्ता साफ हो गया है। तो वहीँ तीन दिन की मौद्रिक नीति कमिटी की बैठक के बाद आरबीआई ने रीपो रेट और रिवर्स रीपो रेट में बदलाव किए जिसके तहत लगातार पांचवी बार रीपो रेट में कटौती के बाद रेट अब 5.15% पर आ गया है। केद्रीय बैंक ने रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की। साथ ही यदि आपका बैंक RBI की रीपो रेट में कटौती के अनुरूप ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की ही कटौती करता है तो सबसे ज्यादा फायदा 50 लाख रुपये का लोन लेने वालों को होगा।
आपको बता दे की SBI की मौजूदा ब्याज दरों पर 20 साल के लोन के लिए की जा रही है। वहीँ 25 लाख के कर्ज पर मौजूदा ब्याज दर 8.35%, 30 लाख पर 8.20%, 50 लाख पर 8.45% है। शुक्रवार को की गई रीपो रेट में कटौती के बाद ये क्रमश: 8.10%, 7.95% और 8.20% रह जाएंगे।
posted by : kritika