अब साथ लगते जिलों में बनेंगे भर्ती परीक्षाओं के लिए सेंटर- सीएम मनोहर लाल
क्लर्क भर्ती की परीक्षा में 200 से 250 किमी दूर सेंटर बनाए जाने से युवाओं को भारी परेशानी होने के कारण सरकार ने निर्णय लिया है कि सेंटर साथ लगते जिलों में ही बनाए जाएंगे। तो वहीँ सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग समेत विभिन्न बोर्डों को लिखा जाएगा। नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी तो वहीँ इसके लिए प्रावधान हो सकते हैं।
सीएम ने यह भी कहा की, किसी एजेंसी से ऑनलाइन परीक्षा कराने की भी योजना बनाई जा रही है। एचटेट की तरह क्लर्क समेत अन्य पदों के लिए भी टेस्ट का प्रावधान किए जाने का भी विचार है। इससे वही युवा जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो योग्य होंगे। यानी लिखित परीक्षा से पहले उस नौकरी के लिए तय किए जाने वाले टेस्ट को पास करना होगा।