अब सप्ताह में सिर्फ चार दिन होगी कोरोना पर स्वास्थ्य ब्रीफिंग: सरकार
सरकार ने निर्णय किया है कि देश में कोरोना संक्रमण पर स्थिति की खबर देने के लिए हर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की दैनिक स्वास्थ्य ब्रीफिंग अब सप्ताह में चार दिन होगी। साथ ही प्रेस विज्ञप्ति और कैबिनेट ब्रीफिंग वैकल्पिक दिनों पर की जाएगी।
इससे पहले कोरोना संक्रमण पर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग को बुधवार के लिए निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट की बैठक और उसके बाद होने वाली ब्रीफिंग के चलते इसे टाला गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय जुडी खबर भी होगी और अन्य खबरें प्रेस रिलीज में दी जाएगी। बता दे स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई है। इस टीम में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी शामिल हैं। इस टीम को कोरोना नियंत्रण की कमान सौंपी गई है।
RANJANA