अब राज्यों के बीच वायु प्रदूषण से निपटने के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
स्वच्छ शहरों की तर्ज पर शहरों और राज्यों के बीच अब साफ हवा को लेकर प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। बता दे इनमें देश के वे 102 शहर भी शामिल होंगे, जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया है। इसके तहत बेहतर काम करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन के रूप में ज्यादा पैसा दिया जाएगा। फिलहाल इसके लिए मानकों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है।वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यह फैसला तब लिया है, जब पैसा देने के बाद भी राज्य इसे लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे थे।
RANJANA