अब भवन में पुरानी गुफा के होंगे स्वर्णिम दर्शन- माता वैष्णों
शारदीय नवरात्र में मां वैष्णो देवी के पावन दर्शनों की अभिलाषा रखने वाले भक्तों के लिए खुश-खबरी है. मैय्या रानी के भवन में आने वाले श्रद्धालुओं को अब माता की पुरानी गुफा के स्वर्णिम दर्शन होंगे.माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के प्रवेश द्वार को स्वर्ण युक्त बनाया गया.29 सितंबर को पहले नवरात्र से श्रद्धालु इस द्वार के दर्शन कर सकेंगे. इस स्वर्ण द्वार को बनाने में 10 करोड़ की राशि खर्च आयी है,जो माता के मंदिर के चढ़ाबे से खर्च की गई है,
आपको बता दे 65 दिन में बन-कर तैयार किया गया यह स्वर्ण द्वार 16 फ़ीट चौडा और 25 फ़ीट ऊंचा है. स्वर्ण द्वार के निर्माण में हजार किलो चांदी, हजार किलो ताम्बा और 10 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया. मुख्य द्वार पर 25 किलो की सोने चांदी कि घंटी लगाई गई है. स्वर्ण द्वार पर सबसे ऊपर स्वर्ण जड़ित छत्र ,3 स्वर्ण गुम्बद और सबसे नीचे 2 शेर बने हैं, स्वर्ण द्वार पर दोनों तरफ देवी देवताओं के चित्र और माता की आरती अंकित है,